धनबाद, 9 मार्च 2025: जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्धजनों संग होली मनाई। इस अवसर पर आश्रम के बुजुर्गों ने उपायुक्त को अबीर-गुलाल लगाया, वहीं उपायुक्त ने भी स्नेहपूर्वक सभी को रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आयोजन लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम एवं रोटी बैंक यूथ क्लब के सहयोग से हुआ। इस आयोजन ने वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दीं।
इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, विजय सिन्हा, रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, राहुल सिंह, ऋषभ राज, मुख्तार अहमद, मुन्ना सिंह और सुबल सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।इस आयोजन ने समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और अपनापन बढ़ाने का एक सकारात्मक संदेश दिया।