

धनबाद- 26.11.25
आज दिनांक 26.11.25 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में ‘संविधान दिवस‘ मनाया गया | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया | उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित राष्ट्र को लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया |
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट