
पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का कराया पठन
भारत के संविधान के लागू होने के 75वें वर्ष (प्लैटिनम जुबिली वर्ष) के अवसर पर आज धनबाद जिला में भी संविधान दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया।
इसी क्रम में आज सरकार आपके द्वार के सेवा के अधिकार सप्ताह में माननीय विधायक निरसा श्री अरूप चटर्जी ने में पदाधिकारियों, कर्मियों तथा शिविर में आए आम नागरिकों के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया।
इस दौरान सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी को सचेत और समर्पित रहने का आह्वान किया गया।
मौके पर माननीय विधायक निरसा श्री अरूप चटर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलियासोल श्री जय प्रकाश नारायण समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मी तथा आम नागरिक मौजूद रहें।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट