

लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन आज बंदोबस्त कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बंदोबस्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के न्यायालय में सीएनटी 87 के अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने इसका त्वरित निष्पादन करने तथा बंदोबस्त कार्यालय में लंबित अन्य कार्यों का भी शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
मौके पर बंदोबस्त कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती हेमा प्रसाद, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्री नीराम सोरेन, श्रीमती रश्मि केरकट्टा, श्री बाल किशोर महतो, श्री रुद्र प्रताप साहू, डईपीएमयू आइटी मैनेजर श्री रूपेश कुमार मिश्रा एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट