जी20 के दूसरे दिन पीएम मोदी की वैश्विक मंच पर कूटनीतिक सक्रियता, कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय–त्रिपक्षीय मुलाकातें
जोहान्सबर्ग में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन का रविवार को दूसरा दिन रहा। पहले दिन जहां औपचारिक बैठकों में सदस्य देशों के नेता शामिल हुए, वहीं इसके इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण संवाद में व्यस्त दिखे। दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी का यह तीसरा दिन था, और इस दौरान उन्होंने साझेदारी व विकास को गति देने वाले छह नए वैश्विक प्रयासों की शुरुआत भी की।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी समेत दुनिया के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।
यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के साथ विचार-विमर्श पर पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच वैश्विक मुद्दों और बहुपक्षीय सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत–ब्रिटेन सहयोग में आई नई गति का उल्लेख किया और कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सामरिक संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपक्षीय बैठक की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया–कनाडा–इंडिया टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पार्टनरशिप (ACITI) नामक नई पहल की घोषणा की गई। यह सहयोग भविष्य की तकनीकों, आपूर्ति श्रृंखलाओं की विविधता, स्वच्छ ऊर्जा और बड़े पैमाने पर एआई के विस्तार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत–ब्राजील के बीच विकसित हो रहे सांस्कृतिक व आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के साथ बैठक को पीएम मोदी ने दोनों देशों की “विशेष रणनीतिक साझेदारी” को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात में रक्षा और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में सार्थक चर्चा हुई।
मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ भी विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए विचार साझा किए गए।
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको, जो अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष भी हैं, के साथ हुई चर्चा को पीएम मोदी ने अत्यंत सकारात्मक बताया और कहा कि भारत–अंगोला के बीच सांस्कृतिक व व्यापारिक संबंध लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग, वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, WTO की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद, सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो और WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस से भी मुलाकात की। इन चर्चाओं में वैश्विक स्वास्थ्य, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे कई मुद्दे प्रमुख रहे।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट