धनबाद (SINDRI): बीआईटी सिंदरी कैंपस में शनिवार, 22 नवंबर 2025 को “96 पैविलियन—ओपन जिम एवं पार्क” को औपचारिक रूप से जनता के लिए समर्पित किया गया। संस्थान में बनी यह नई सुविधा 1996 बैच के पूर्व छात्रों की ओर से किए गए योगदान का नतीजा है, जिसे विद्यार्थियों और कर्मचारियों की फिटनेस व मनोरंजन को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. (डा.) पंकज राय ने रिबन काटकर इस आधुनिक ओपन जिम और हरित पार्क का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में 1996 बैच के कई एलुमनाई शामिल हुए, जिन्होंने संस्थान से अपने जुड़ाव और सहयोग को आगे भी जारी रखने की बात कही।
अपने वक्तव्य में निदेशक प्रो. राय ने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने 1996 बैच के पूर्व छात्रों की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह प्रयास आने वाले बैचों को भी संस्थान के प्रति योगदान के लिए प्रेरित करेगा।
उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने “96 पैविलियन” का भ्रमण किया और संस्था के परिसर में जोड़ी गई इस नई सुविधा की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट