हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले से ताल्लुक रखने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल की शुक्रवार को दुबई एयर शो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी।
कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा के अनुसार, शहीद अधिकारी का पार्थिव शरीर सबसे पहले कोयंबटूर लाया जा रहा है। इसके बाद रविवार दोपहर लगभग 1 बजे तक remains को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि कांगड़ा में सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को उनके मूल गांव पटियालकट ले जाया जाएगा, जहां परिवार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट